परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक किसे कहा गया है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

2. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कमलजीत सिंधु
(B) बुला चौधरी
(C) कल्पना चावला
(D) बछेन्द्री पाल

3. अंतरराष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 25 जनवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 25 मार्च
(D) 25 अप्रैल

4. किंडरगार्ट (बालवाड़ी) शिक्षा प्रणाली के जनक कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मॉन्टेसरी
(B) फ्रोबेल
(C) थोर्नडाइक
(D) पर्सी नन

5. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 11 वर्षों
(B) 9 वर्षों
(C) 7 वर्षों
(D) 5 वर्षों

6. भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी गैस लीक हुई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मिथाइल आयसोसायनेट
(B) मिथाइल आयसोक्लोरेट
(C) मिथाइल फास्फेट
(D) मिथाइल आयसो-प्रोपेन

7. प्रत्येक वर्ष कितने नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5 पुरस्कार
(B) 7 पुरस्कार
(C) 4 पुरस्कार
(D) 6 पुरस्कार

8. यूनिवैक (UNIVAC) का विस्तारित रूप क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
(B) यूनिवर्सल एरे कम्प्यूटर
(C) यूनिक ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
(D) अनवैल्यूड ऑटोमैटिक कम्प्यूटर

9. खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) टैगोर पुरस्कार
(D) मूर्तिदेवी पुरस्कार

10. विश्व पर्यावरण दिवस कब से मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5 जून को
(B) 1 दिसंबर को
(C) 14 नवम्बर को
(D) 15 अगस्त को

11. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 02 जुलाई 2015
(B) 21 जून 2015
(C) 01 जुलाई 2015
(D) 14 जुलाई 2015

12. ‘राम की गाय चरती है’ में कौन-सा सर्वनाम हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ​कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अधिकरण

13. गाजीपुर में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) खड़ी बोली
(D) बघेली

14. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नानक
(B) तेग बहादुर
(C) हरगोविन्द
(D) गोविन्द सिंह

15. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा। किसने कहाँ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एम.के. गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) भगत सिंह