परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. आकाश का नीला रंग किस कारण दिखाई देता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखरना
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

2. जब सुरेंद्रनाथ बनर्जी भारतीय सिविल सेवा से हटा दिया गया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1874 ई.
(B) 1877 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1892 ई.

3. अशोक मेहता समिति ने किसकी सिफारिश की :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पंचायती राज की त्रिस्तरीय सरकार
(B) पंचायती राज की द्विस्तरीय सरकार
(C) पंचायती राज की एकलस्तरीय सरकार
(D) पंचायती राज की बहुस्तरीय सरकार

4. कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया। प्रस्ताव का उद्देश्य था :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अपने लिए संविधान बनाने का अधिकार, परन्तु ऐसा नहीं हुआ
(B) स्वशासन (Self-rule) सुनिश्चित करना
(C) उत्तरदायी सरकार
(D) स्वयं की सरकार

5. स्थायी बन्दोबस्त किसके साथ किया गया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जमींदारों के साथ
(B) ग्रामीण समुदायों के साथ
(C) मुकद्दमों के साथ
(D) किसानों के साथ

6. विकेंद्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) बलवंत राय मेहता
(D) अशोक मेहता

7. संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. एक सहकारी समिति के गठन के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 2 सदस्यों
(B) 5 सदस्यों
(C) 7 सदस्यों
(D) 10 सदस्यों

9. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 12 महिला सदस्य
(B) 13 महिला सदस्य
(C) 15 महिला सदस्य
(D) 17 महिला सदस्य

10. राज्यसभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

11. भारत में सामान्य सिविल संहिता रखने वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) असम

12. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 10 सदस्य
(B) 22 सदस्य
(C) 12 सदस्य
(D) 9 सदस्य

13. संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

14. शून्य काल का अर्थ क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जब विपक्ष का प्रस्ताव मान लिया जाय
(B) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(C) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(D) जब धन विधेयक लोकसभ में पेश किया जाए

15. रेक्जिट (REXIT) क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर से हटना
(B) नवीनतम हॉलीवुड मूवी
(C) यूरोपीय संघ से ब्रिटेन का प्रस्तावित निकाल
(D) इनमें से कोई नहीं