परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पीयूष ग्रंथि कहा पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मस्तिष्क के नीचे
(B) मस्तिष्क के ऊपर
(C) मस्तिष्क के अन्दर
(D) मस्तिष्क के निकट कहीं नहीं

2. किस पक्षी का अंडा सबसे छोटा होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हार्नबिल
(B) बी हमिंगबर्ड
(C) गल
(D) कठफोड़वा

3. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रोनाल्ड
(B) प्रीस्टले
(C) जॉन नेपियर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जर्कोनियम
(B) थोरियम
(C) टाइटेनियम
(D) लौह

5. कौन-सा भोजन तुरन्त शक्ति प्रदान करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रोटीन
(B) मक्खन
(C) विटामिन
(D) ग्लूकोज

6. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वोमर
(B) मैलियस
(C) स्टेपीज
(D) इन्कस

7. खाने का सोडा क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकोर्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

8. निकट दृष्टि दोष किसे कहते है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निकट की वस्तुओं का न दिखना
(B) दूर की वस्तुओं का न दिखना
(C) निकट तथा दूर दोनों वस्तुओं का दिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

9. रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) विटामिन डी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन ए

10. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को क्या कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्रेंक्वीलाइजर
(B) एनेस्थेटिक
(C) एंटीपाइरेटिक्स
(D) एंटीहिस्टामिंस

11. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एसीटिलीन
(B) ईथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइआक्साइड

12. फैलोपियन ट्यूब को काटना और बांधना क्या कहलाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्यूबटेक्टॉमी
(B) वेसेक्टॉमी
(C) स्टरलाइजेशन
(D) हिस्टेरेक्टॉमी

13. लाफिंग गैस क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(B) नाइट्रस आक्साइड
(C) सल्फर-डाई-ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड

14. विद्युत का सर्वोत्तम चालक क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साधारण जल
(B) उबला हुआ जल
(C) समुद्री जल
(D) आसवित जल

15. सबसे अधिक अपवर्तनांक किसका होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वायु
(B) जल
(C) हीरा
(D) काँच