परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पश्चिमी घाट क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) पठारों का ढलान
(D) पहाड़ियां

2. कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चेन्नई
(B) विशाखापत्तनम
(C) मुम्बई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. ग्रेनाइट कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अरेबियन सागर
(B) कैरिबियन सागर
(C) चीन सागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बनवाली
(B) चन्हूदड़ो
(C) सुत्कांगेडोर
(D) सुरकोटदा

5. थेक्कड पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

6. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) टीन
(B) टंग्स्टन
(C) टेन्टलम
(D) टाइटेनियम

7. कौन-सा पठार भारत की खनिज ‘दिल-के-देश’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार

8. समुद्र के पानी में कितना खारापन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 2.5%
(B) 3.0%
(C) 3.5%
(D) 4.0%

9. विश्व में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कैनेडियन शील्ड
(B) अमेजन बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) साइबेरियाई मैदान

10. कोशिका में डीएनए कहा उपस्थित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केवल केन्द्रक में
(B) केवल सूत्रकणिका में
(C) केवल हरितलवक में
(D) इन सभी में

11. जल रन्ध्र पाये जाते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पत्ती में
(B) तने में
(C) पुष्प में
(D) जड़ में

12. डबलरोटी की सामान्य फफूंदी है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यीस्ट
(B) म्यूकर
(C) जीवाणु
(D) विषाणु

13. फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सल्फाइड अयस्क
(B) ऑक्साइड अयस्क
(C) सल्फेट अयस्क
(D) क्लोराइड अयस्क

14. किन पौधों में सुयक्त स्पाइक पुष्पक्रम पाया जाता हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्याज में
(B) आलू में
(C) गेहूँ में
(D) खीरा में

15. मलेरिया में कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्लीहा
(B) लीवर
(C) फेफड़े
(D) अस्थियाँ