परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कथकली
(B) भांगड़ा
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी

2. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य संबंधित है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अवध में
(B) बुन्देलखण्ड में
(C) ब्रजभूमि में
(D) रूहेलखण्ड में

3. इलाहाबाद में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) कंठतालव्य

4. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रवि शंकर
(B) उदय शंकर
(C) अमजद अली खाँ
(D) हरिप्रसाद चौरसिया

5. राजनीति रत्नाकर के लेखक है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चन्देश्वर
(B) विद्यापति
(C) ज्योतिरेश्वर
(D) हरिब्रह्यदेव

6. प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साहिर लुधियानवी
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) बहादुर शाह जफर

7. ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ किसकी रचना हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(C) किशोरीदास वाजपेयी
(D) चंद्रभर शर्मा गुलेरी

8. सरासर में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

9. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नीरजा
(B) निहार
(C) रश्मि
(D) यामा

10. ”वह बहुत अच्छा लड़का है” में कौन-सा सर्वनाम हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निश्चय वाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निजवाचक

11. जो धरती फोड़कर जन्मता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) स्वयंभू
(B) जन्मजात
(C) जरायुज
(D) उद्दभिज

12. रेडियोऐक्टिवता को मापा जाता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गाइगर-मुलर काउटंर द्वारा
(B) पोलरीमीटर द्वारा
(C) कैलोरीमीटर द्वारा
(D) कलरीमीटर द्वारा

13. तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उल्बेकिस्तान
(D) चीन

14. भारत के क्षेत्रों में से किसमें भू-तापीय ऊर्जा के स्रोत नहीं पाए गए हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गोदावरी डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) हिमालय
(D) पश्चिमी घाट

15. परहिया जनजाति निवास करती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बहराइच में
(B) ललितपुर में
(C) पीलीभीत में
(D) सोनभद्र में