परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हैदराबाद
(B) मदुरई
(C) मैसूर
(D) विजयनगर

2. लौह और रक्त की नीति किसने अपनाई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मो-बिन-तुगलक
(D) बाबर

3. अवध का प्रथम नवाब कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) आसफ-उद्-दौला
(B) सआदत खाँ
(C) शुजा-उद्-दौला
(D) सफदरगंज

4. अमीर खुसरो का जन्म स्थान कहां है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एटा
(B) कासगंज
(C) कन्नौज
(D) लखनऊ

5. पहला कठपुतली मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जहाँदार शाह
(B) बहादुर शाह
(C) फर्रूखसियर
(D) मोहम्मद शाह

6. बैंक दर का आशय हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(D) केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर

7. ​किस प्रकार भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) घने जंगल वाली भूमि
(D) जोती हुई भूमि

8. किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी

9. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी (Slayey soil)
(B) पांशु मिट्टी (Silty soil)
(C) बलुई मिट्टी (Sandy soil)
(D) लोम मिट्टी (Loamy soil)

10. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब एवं हिमालय प्रदेश

11. कौन उत्तर प्रदेश का (जनसंख्या की दृष्टि से) सबसे बड़ा जनपद हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) गाजियाबाद

12. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 20%
(B) 25%
(C) 10%
(D) 15%

13. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्तीसगढ़
(B) केरल
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) असम

14. नाबार्ड की स्थापना कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1982

15. ‘अवमूल्यन’ शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) घरेलू मुद्रा के स्थान पर एक नई मुद्रा को लागू करना
(B) चल पूंजी
(C) अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं