परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कनाडियन पैसिफिक रेलवे चलती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डुलुथ और मान्ट्रियल के मध्य
(B) सरकटून और क्यूबेक के मध्य
(C) सियाटिल और विनीपेग के मध्य
(D) वैंकूवर और हेलिफैक्स के मध्य

2. किस पेशवा को पेशवा के इतिहास में नाना साहब की तरह जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधोराव
(D) बाजीराव

3. शिवाजी के शासनकाल में ‘चौथ’ क्या था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एक कर
(B) सैन्य प्रधान
(C) पैदल सेना
(D) मंत्री

4. खुदाई खिदमतगार का गठन किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अब्दुल गफ्फार खाँ
(B) अलीबन्धु
(C) अन्सारी बन्धु
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

5. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) सर लियोनिल कर्टिस

6. संथाल विद्रोह कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1831 – 32 ई.
(B) 1844 – 46 ई.
(C) 1951 – 52 ई.
(D) 1855 – 56 ई.

7. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गाँवा
(D) आसफ खान

8. चीनी यात्री ‘सुंगयून’ ने भारत यात्रा की थी :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 515 ई. से 520 ई.
(B) 525 ई. से 529 ई.
(C) 545 ई. से 529 ई.
(D) 592 ई. से 597 ई.

9. किसने नील की खेती के संबंध में चम्पारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ला
(D) मोतीलाल नेहरू

10. मगध साम्राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजगृह (गिरिव्रज)
(D) चम्पा

11. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र

12. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

13. वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने ‘हिन्दू स्वराज’ स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा

14. वास्कोडिगामा पहली बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1234
(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498

15. किसके शासनकाल में मुगलो और मराठों के बीच द्वन्द्व प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब