परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) प्रकोष्ठिका
(B) कुहनी की हड्डी
(C) कलाई की हड्डी
(D) कान की हड्डी

2. 2020 के ओलंपिक खेल कहाँ पर आयोजित होंगे?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) पेरिस
(B) बीजिंग
(C) टोक्यो
(D) रियो डी जनेरियो

3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) सर सय्यद मोहम्मद
(B) पंडित मदन मोहन मालवीय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

4. माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कावेरी

5. भारत और श्रीलंका को कौन सी जलडमरूमध्य अलग करती है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(B) होर्मुज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य

6. चारमीनार कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) सिकंदराबाद
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) पणजी

7. कंप्यूटर के जन्मदाता कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हर्मन होलेरिथ
(B) बिल गेट्स
(C) न्यूटन
(D) चाल्र्स बैबेज

8. ALU का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) Algebraic Logic Unit
(B) Algorithmic Logic Unit
(C) Arithmetic Logic Unit
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) श्रीहरिकोटा में
(B) बंगलुरू में
(C) पोखरण में
(D) कांचीपुरम में

10. ढाई दिन का झोपड़ा क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मस्जिद
(B) मन्दिर
(C) संत की झोपड़ी
(D) मीनार

11. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कोयम्बटूर
(B) मदुराई
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई

12. BARC कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) श्रीनगर
(B) ट्राम्बे
(C) पुणे
(D) हैदराबाद

13. दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नेपाल
(B) वेटिकन सिटी
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

14. भारत कला भवन कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा

15. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मोर
(B) सारस
(C) तोता
(D) कोयल