परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विश्व में सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) आस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) भारत
(D) चीन

2. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) जम्मू कश्मीर
(D) असम

3. सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कश्मीर घाटी में
(B) शांत घाटी में
(C) सुरमा घाटी में
(D) फूलों की घाटी में

4. सफेद पर्वत कहाँ पाये जाते है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कनाडा में
(B) नार्वे में
(C) रूस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

5. भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2002

(A) झारखंड
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) छत्तीसगढ़

6. भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2000

(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

7. कुल्लू घाटी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1999

(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

8. कुल्लू घाटी पर्वत श्रेणी किसके बीच स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1999

(A) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(B) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(C) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(D) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

9. लावा मिट्टी कहां पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1998

(A) छत्तीसगढ़ मैदान में
(B) सरयू पार मैदान में
(C) मालवा पठार में
(D) शिलांग पठार में

10. पाक की खाड़ी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1998

(A) कच्छ की खाड़ी तथा खम्भात की खाड़ी के बीच
(B) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
(C) मन्नार की खाड़ी तथा बंगाल की खाड़ी के बीच
(D) लक्षद्वीप तथा मालद्वीप के बीच

11. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी रेखा है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1996

(A) डूरंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) मैगीनॉट रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा

12. चकमा किस देश के शरणार्थी है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 1995

(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

13. कथकली किस राज्य से संबंधित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) त​मिलनाडु

14. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ के लेखक कौन थे?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
(B) जेम्स वॉटसन
(C) जेन गुडाल
(D) लुई पाश्चर

15. भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थी?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) मीरा कुमार
(B) प्रतिभा देवी
(C) वी.एस. रमादेवी
(D) निर्मला सीतारमण