परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया के लेखक कौन है?

(A) चार्ल्स ग्राण्ट
(B) जॉन स्टुअर्ट मिल
(C) जेम्स मिल
(D) विलियम जॉन्स

2. ‘वर्षा का व्युत्क्रमण’ क्या है?

(A) पर्वतीय वर्षा
(B) संवहनी वर्षा
(C) चक्रवातीय वर्षा (उष्णकटिबंधीय)
(D) चक्रवातीय वर्षा (शीतोष्ण)

3. कैम्पोस और लानोस घास के मैदान कहां पाए जाते हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मध्य एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) पूर्वी एशिया

4. राष्ट्रीय जल अकादमी कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) पुणे
(D) चेन्नई

5. स्वच्छ ईंधन का उदाहरण क्या है?

(A) कोक
(B) प्रोपेन
(C) पेट्रोल
(D) मोम

6. प्रकाश ऊर्जा किससे फैलाई जा सकती है?

(A) वर्षा बिंदुओं की एक बौछार से
(B) एक समतल दर्पण से
(C) एक उत्तल लेंस से
(D) एक उत्तल लेंस और एक अवतल लेंस के संयोजन से

7. वृहत ज्वार भाटा किसे कहा जाता है?

(A) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में ​अधिकतम अंतर
(B) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समु्द्र तल में निम्नतम अंतर
(C) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में कोई अंतर न होना
(D) चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण की तुलना में सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का प्रतिकरण

8. नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) असम में
(C) मेघालय में
(D) सिक्किम में

9. भारत में मानसून का आगमन कब होता है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) मई माह
(B) जून माह
(C) जूलाई माह
(D) नवंबर माह

10. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2006

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

11. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तंत्र है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2005

(A) धारवाड़ तंत्र
(B) विन्ध्य तंत्र
(C) कुडप्पा तंत्र
(D) गोंडवाना तंत्र

12. भारत में सबसे ज्यादा हाथी कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) दुधवा उद्यान
(B) काजीरंगा उद्यान
(C) मानस उद्यान
(D) नंदादेवी उद्यान

13. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

14. श्रीहरिकोटा द्वीप कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

(A) चिलका झील के निकट
(B) गोदावरी मुहाने के निकट
(C) महानदी मुहाने के निकट
(D) पुलीकट झील के निकट

15. सर्वाधिक जैव विविधता किस घाटी में पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC PCS Exam 2003

(A) कश्मीर घाटी में
(B) शांत घाटी में
(C) सुरमा घाटी में
(D) फूलों की घाटी में