परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. आंतरिक ग्रह कहलाने वाले ग्रहों का समूह है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) बुध, बृहस्पति, पृथ्वी और शनि
(B) बुध, पृथ्वी, नेप्च्यून, बृहस्पति
(C) बुध, पृथ्वी, मंगल और शनि
(D) बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

2. हरियाणा का छड़ी नृत्य किस त्यौहार से संबंधित है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) नवरात्रि
(B) होली
(C) गोगा नवमी
(D) तीज

3. पृथ्वी को घेरने वाली वायु की चादर क्या कहलाती है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) वायुमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभमंडल

4. खसरा रोग और रूबेला का कारण क्या है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटिस्टा
(D) कवक

5. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) शक संवत कैलेंडर
(B) ग्रेगोरियन कैलेंडर
(C) विक्रम संवत कैलेंडर
(D) चैत्र कैलेंडर

6. एनसीटीई (NCTE) की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) 1973
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1995

7. गोरिल्ला युद्ध प्रणाली के संबंध में शिवाजी का अग्रगामी किसे माना जाता है?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) मलिक छज्जू
(B) मलिक बकबक
(C) मलिक अंबर
(D) मलिक काफूर

8. सुंदर पिचाई किस कंपनी के सीईओ है?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) एपल इंक
(B) एल्फाबेट इंक
(C) गूगल एल.एल.सी.
(D) B व C दोनों के

9. ‘डिजिटल जेंडर एटलस’ किससे संबंधित है?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) अनुसूचित जाति की बालिकाओं से
(B) अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं से
(C) मुस्लिम समुदाय की बालिकाओं से
(D) इन सभी से

10. शाला दर्पण परियोजना का संबंध किससे है?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) केंद्रीय विद्यालयों से
(B) जवाहर नवोदय से
(C) राजीव गांधी नवोदय से
(D) आदर्श विद्यालयों से

11. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) 1973
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1995

12. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Uttarakhand Lecturer Screening Exam 2020

(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1976

13. माइटोकॉन्ड्रिया के कौन से भाग में ए.टी.पी. संश्लेषण की क्रिया होती है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) बाह्य झिल्ली
(B) मैट्रिक्स
(C) आंतरिक झिल्ली
(D) माइटोकॉन्ड्रिया के डी.एन. ए.

14. बहिर्मंडल में गैसों का संयोजन क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) हीलियम और हाइड्रोजन
(B) निऑन और ऑक्सिजन
(C) निऑन और ऑक्सिजन
(D) निऑन और हीलियम

15. द पॉपुलेशन बम के लेखक कौन है?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) पॉल आर. एहरलीच
(B) मीडोस
(C) माल्थस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं