कला एवं संस्कृति

1. केवल प्रत्यक्ष प्रमाण को कौन सा धर्म स्वीकार करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) जैन
(B) चार्वाक
(C) बौद्ध
(D) सांख्य

2. अपूर्व का सिद्धांत किससे संबंधित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) चार्वाक से
(B) जैन से
(C) बौद्ध से
(D) मीमांसा से

3. स्यादवाद (Syadwad) किस धर्म से सम्बन्धित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) चार्वाक धर्म से
(B) जैन धर्म से
(C) बौद्ध धर्म से
(D) सांख्य धर्म से

4. अजंता की गुफाएं भारत के कौनसे राज्य में हैं?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडुमध्य प्रदेश

5. पारसी का पूजा स्थल को क्या कहते है?

(A) आग मंदिर
(B) दार-ए मेहर
(C) पारसी मंदिर
(D) अवेस्ता

6. पारसी अपने पूजा स्थल को क्या कहते हैं?

(A) आग मंदिर
(B) दार-ए मेहर
(C) पारसी मंदिर
(D) अवेस्ता

7. पारसी धर्म के मुख्य देवता कौन है?

(A) राजा सुदास
(B) जरथुस्त्र
(C) अहुर मज़्दा
(D) अत्रि ऋषि

8. यमुना नदी के पति का नाम – Yamuna River Husband Name in Hindi

(A) भगवान शिव
(B) श्रीकृष्ण
(C) ब्रह्माजी
(D) यमराज

9. यमुना के पति का नाम क्या है?

(A) भगवान शिव
(B) यमराज
(C) ब्रह्माजी
(D) श्रीकृष्ण

10. सफेद धागे का उपयोग करके कपड़े पर की गई प्रसिद्ध कढ़ाई को क्या कहा जाता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) चिकनकारी
(B) गोटा
(C) जरदोजी
(D) जरी

11. पंडित राज जगन्नाथ किस मुगल बादशाह के दरबार में राज कवि थे?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

12. किताब-उल-हिन्द किस भाषा में लिखी गई है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) फारसी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) उर्दू

13. हर्षवर्धन को परम माहेश्वर किसमें कहा गया है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) बाँसखेड़ा ताम्रपत्र में
(B) प्रयाग प्रशस्ति में
(C) प्रबन्धकोश में
(D) हर्षचरित में

14. योगाचार दर्शन सम्प्रदाय किससे संबंधित है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) संख्या योग से
(B) शंकर वेदान्त से
(C) हीनयान से
(D) महायान से

15. जैन धर्म के त्रिरत्न में कौन-कौन सम्मिलित है?

(A) सम्यक दर्शन
(B) सम्यक ज्ञान
(C) सम्यक चरित्र
(D) उपयुक्त सभी