कला एवं संस्कृति

1. द लास्ट सपर पेंटिंग किस कलाकार की है?

(A) माइकल एंजलो
(B) टाइशियन
(C) लिओनार्दो दा विंची
(D) राफेल

2. भारतीय मुखर संगीत का प्राचीन रूप क्या है?
Question Asked : SSC Entry Operator Exam 2008

(A) ठुमरी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ध्रुपद
(D) गजल

3. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां क्या बजाते थे?
Question Asked : SSC Entry Operator Exam 2008

(A) सितार
(B) गिटार
(C) शहनाई
(D) भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायक)

4. ओडिसी शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति किस राज्य से हुई?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2011

(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

5. कथकली कहां का लोकनृत्य है?
Question Asked : SSC MTS 2011, 2013 SEC (10+2), 2015

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

6. मधुबनी कला कहां प्रसिद्ध है?
Question Asked : SSC (10+2) Exam 2015

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

7. पाइका किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) कंवर
(B) बैगा
(C) उरावं
(D) गोण्ड

8. किस जनजाति के नाम पर ‘नाट’ प्रसिद्ध है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मुरिया
(B) भतरा
(C) दोरला
(D) धुरवा

9. धुमकुरिया किस जनजाति का युवागृह है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) नगेसिया
(B) कमार
(C) उरांव
(D) भैना

10. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मूर्तिकला
(B) चित्रकला
(C) फिल्म
(D) साहित्य

11. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन सी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) दानलीला
(B) श्यामा स्वप्न
(C) खूब तमाशा
(D) बस्तर भूषण

12. बाबू रेवाराम का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) शिवरीनारायण
(B) रतनपुर
(C) कुदुरमाल
(D) राजिम

13. छत्तीसगढ़ परिचय पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) गजाजन माधव मुक्तिबोध
(C) बलदेव प्रसार मिश्र
(D) प्यारेलाल गुप्त

14. ककसार किस जनजाति का नृत्य है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) उरांव
(B) हल्बा
(C) नगेसिया
(D) मुरिया

15. न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) गौतम
(B) कपिल
(C) शंकर
(D) वल्लभ