कला एवं संस्कृति

1. चैत रामनवमी क्यों मनाई जाती है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) राम की अयोध्या वापसी
(B) राम का जन्म
(C) राम का वनवास
(D) राम का राज्यभिषेक

2. उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कथकली
(B) भांगड़ा
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी

3. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य संबंधित है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अवध में
(B) बुन्देलखण्ड में
(C) ब्रजभूमि में
(D) रूहेलखण्ड में

4. इलाहाबाद में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) कंठतालव्य

5. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रवि शंकर
(B) उदय शंकर
(C) अमजद अली खाँ
(D) हरिप्रसाद चौरसिया

6. गणेश जी की बहन का नाम क्या है?

(A) सिद्धि (Siddhi)
(B) अशोक सुंदरी (Ashok Sundari)
(C) रिद्धि (Riddhi)
(D) सुंदर रानी (Sundar Rani)

7. श्रवण कुमार के माता पिता का नाम क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शांतनु और मलाया
(B) दशरथ और कैकई
(C) राम और सीता
(D) शिव और पार्वती

8. बिम्बावती देवी किस नृत्य के लिए सुविख्यात है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मणिपुरी
(B) भरतनाट्यम
(C) कुचिपुड़ि
(D) ओडिसी

9. सिक्किम में कौन सा मठ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) रुमटेक मठ
(B) नामग्याल मठ
(C) घूम मठ
(D) तवांग मठ

10. भारत में मारवाड़ उत्सव कहां मनाया जाता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

11. सोवा रिग्पा पद्धति क्या है?

(A) आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति
(B) तिब्बती चिकित्सा पद्धति
(C) आयुर्वेद दवाई
(D) तिब्बती लोक नृत्य

12. स्थानकवासी संप्रदाय क्या है?

(A) हिन्दू धर्म से संबंधित
(B) जैन धर्म से संबंधित
(C) सिख धर्म से संबंधित
(D) पारसी धर्म से संबंधित

13. थांग ता (Thang-Ta) क्या है?

(A) हस्त कला
(B) मार्शल आर्ट
(C) त्यौहार
(D) लोक नृत्य

14. सेंट थॉमस चर्च कहां स्थित है?
Question Asked : SSC FCI Exam 2004, (10+2) 2011

(A) असम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

15. जगन्नाथ पुरी रथयात्रा किसके उपलक्ष्य में की जाती है?
Question Asked : SSC FCI Exam 2004, (10+2) 2011

(A) भगवान राम
(B) भगवान जगन्नाथ
(C) भगवान शिव
(D) भगवान विष्णु