कला एवं संस्कृति

1. विंध्याचल मंदिर कहां पर स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पुणे

2. चामुंडा देवी का मंदिर कहां पर है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पुणे

3. हिडिम्बा मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पुणे

4. बैजनाथ मंदिर कहां स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पुणे

5. कुंभ राशि का तत्व क्या है?

(A) अग्नि
(B) जल
(C) वायु
(D) पृथ्वी

6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कहां पर स्थित है?

(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) पुणे, महाराष्ट्र
(D) गांधीनगर, गुजरात

7. जाखू मंदिर (Jakhu Temple) कहां पर है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात

8. केरल का सबसे लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है?

(A) विशु महोत्सव
(B) त्रिशूर पूरम महोत्सव
(C) ओणम त्‍यौहार
(D) केरल नाव त्‍यौहार

9. विशु पर्व भारत में अधिकतम कहाँ मनाया जाता है?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

10. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) असम
(D) तमिलनाडु

11. पोंगल किस राज्य का त्योहार है?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) असम
(D) तमिलनाडु

12. कल्याण मंडप क्या है?
Question Asked : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 पेपर-1 सामान्य अध्ययन

(A) मंदिर
(B) कला
(C) पूजा
(D) प्रांगण

13. गोटीपुआ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) ​उत्तर प्रदेश

14. ईद उल जुहा किसकी याद में मनाया जाता है?

(A) हजरत इब्राहीम
(B) पैगम्बर मोहम्मद
(C) हजरत अली
(D) हजरत अबुवक्र

15. कथकली किस राज्य से संबंधित है?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) त​मिलनाडु