कला एवं संस्कृति

1. स्वस्तिक चिन्ह किस सभ्यता की देन है?

(A) पुरापाषाण काल
(B) नवपाषाण काल
(C) प्राचीन काल
(D) आधुनिक काल

2. स्वास्तिक चिन्ह किसका प्रतीक है?

(A) अपार शक्ति
(B) गृह प्रवेश
(C) मंगल कार्य
(D) सुरक्षा कवच

3. मोनालिसा पेंटिंग की खासियत क्या है?

(A) इसकी कीमत
(B) मात्र 30X21 इंच की तस्वीर
(C) रहस्यमयी मुस्कान
(D) बिना आउटलाइन की तस्वीर

4. मोनालिसा पेंटिंग की कीमत कितनी है?

(A) 10 अरब रूपए
(B) 25 अरब रूपए
(C) 50 अरब रूपए
(D) एक खरब रूपए

5. मोनालिसा पेंटिंग किसने बनाई थी?

(A) लिओनार्दो दा विंची
(B) विन्सेंट वॉन गॉग
(C) पब्लो पिकासो
(D) राफेल

6. छत्तीसगढ़ की महिलाएं दीपावली से पहले कौन सा लोक नृत्य करती है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) सुआ
(B) करमा
(C) पंथी
(D) राई

7. सरहुल किस जनजाति का त्यौहार है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) उरांव
(B) बैगा
(C) भैना
(D) कोरवा

8. छत्तीसगढ़ में कौन सी जनजाति ‘सरहुल’ पर्व मनाती है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) उरांव
(B) बैगा
(C) भैना
(D) कोरवा

9. भारत में गुरुकुल प्रथा का प्रचलन कब तक रहा था?

(A) वर्ष 1840
(B) वर्ष 1845
(C) वर्ष 1850
(D) वर्ष 1865

10. ‘चण्डीमंगला’ (Chandimangal) किस भाषा में लिखा गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) बांग्ला (बंगाली)
(D) उड़िया (ओडिया)

11. भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे?

(A) विष्णु
(B) शेषनाग
(C) सुदर्शन-चक्र और शंख-शैल
(D) इनमें से कोई नहीं

12. लक्ष्मण जी किसके अवतार थे?

(A) विष्णु
(B) शंख-शैल
(C) शेषनाग
(D) सुदर्शन-चक्र

13. राम की बहन शांता का विवाह किसके साथ हुआ?

(A) राजा रोमपद
(B) शंख-शैल
(C) ऋष्यशृंग ऋषि
(D) शेषनाग

14. रामायण में कितने श्लोक है?

(A) 2000 श्लोक
(B) 24,00 श्लोक
(C) 20,000 श्लोक
(D) 24,000 श्लोक

15. मां दुर्गा के माता पिता कौन है?

(A) प्रजापति रक्ष
(B) हिमवान
(C) सदाशिव
(D) ज्ञात नहीं