कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. मृतिका कणों का व्यास कितना होता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) 0.002 मिमी से कम
(B) 0.002 मिमी से अधिक
(C) 1.00 — 2.00 मिमी
(D) 0.25 — 0.50 मिमी

2. आम की बौनी किस्म कौन सी है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) दशेहरी
(B) केसर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली

3. गुलाब की खेती में कटाई कब की जाती है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) अक्टूबर – नवंबर
(B) दिसंबर – जनवरी
(C) जुलाई – अगस्त
(D) नवंबर – दिसंबर

4. आम का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

5. जानवरों में फुट एवं माउथ रोग का क्या कारण है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) बैक्टेरिया
(B) फंगस
(C) प्रोटोजोआ
(D) वायरस

6. गरीब आदमी का संतरा किसे कहा जाता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर

7. नारियल की खेती किस प्रदेश में होती है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार

8. नारियल सबसे ज्यादा कहाँ पाया जाता है?

(A) भारत
(B) फिलिपीन्स
(C) इंडोनेशिया
(D) श्रीलंका

9. मरुस्थल में पाई जाने वाली दो घास के नाम क्या है?

(A) दूब घास और गाजर घास
(B) नीम्बू घास और शोला घास
(C) सेवण घास और मोथा घास
(D) शोला घास और गाजर घास

10. मरुस्थल में पाई जाने वाली घास का नाम क्या है?

(A) दूब घास
(B) नीम्बू घास
(C) सेवण घास
(D) शोला घास

11. सेवण घास का सर्वाधिक उपयोग करने वाला पशु कौन है?

(A) बकरी
(B) गाय
(C) भेड़
(D) भैंस

12. सेवण घास का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) ट्राइन्थिमा मोनोगाइना
(B) मिरिस्टिका मालाबारिका
(C) लसियुरुस सिङीकुस
(D) एस्पैरागस ऑफ़ीशिनैलिस

13. राजस्थान में सेवण घास कहां पाई जाती है?

(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) उपयुक्त सभी जगह

14. सेवण घास कहां पाई जाती है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

15. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है?

(A) सीकर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) जैसलमेर