कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. टिड्डी दल कहां पर पहुंचा है?

(A) ओरछा
(B) झांसी
(C) जयपुर
(D) आगरा

2. पीली क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Lower Sub. (Pre) 2015

(A) गेंहूँ उत्पादन से
(B) हल्दी उत्पादन से
(C) तिलहन उत्पादन से
(D) चना उत्पादन से

3. शिशु और वयस्क टिड्डा क्या खाता है?

(A) हरी पत्तियां
(B) फूल
(C) फसल के बीज
(D) उपयुक्त सभी

4. मखाना की खेती कहाँ होती है?

(A) मुजफ्फरपुर
(B) समस्तीपुर
(C) मधुबनी
(D) सुपौल

5. किस फल को जीआई टैग मिला है?

(A) अंगूर
(B) अनार
(C) अल्फांसो आम
(D) चीकू

6. मधुमक्खी पालन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

(A) Sericulture
(B) Pisciculture
(C) Apiculture
(D) Ornithology

7. मधुमक्खी पालन के अध्ययन को क्या कहते हैं?

(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) टिश्यूकल्चर

8. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1920
(B) वर्ष 1923
(C) वर्ष 1932
(D) वर्ष 1935

9. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) भिवासनी

10. 20वीं पशुधन जनगणना 2019 के अनुसार कुल पशु आबादी कितनी है?

(A) 535.78 ​मिलियन
(B) 785.53 ​मिलियन
(C) 885.78 ​मिलियन
(D) 950.88 ​मिलियन

11. राष्ट्रीय स्तर का सरसों अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) सेवर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बस्सी

12. भारत की बकरियों की सबसे बड़ी नस्ल कौन सी है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) सिरोही
(B) झकराणा
(C) जमुनापाारी
(D) मारवाड़ी

13. दुग्ध बुखार बीमारी का क्या कारण है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जीवाणुजनित
(B) विषाणुजनित
(C) प्रोटोजोआजनित
(D) उपापचयी

14. पशुओं में गलघोटू बीमारी का क्या कारण है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) फफूंदी
(D) प्रोटोजोआ

15. अविकालीन किस पशु की नस्ल है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) बकरी की
(B) गाय की
(C) भेड़ की
(D) सूअर की