कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. सबसे बड़ा फल कौन सा होता है?

(A) खरबूजा
(B) लौकी
(C) कद्दू
(D) कटहल

2. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

3. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 12 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 17 प्रतिशत

4. एपीईडीए (APEDA) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) डेयरी और सहयोगी उत्पादों के निर्माता और निर्यातकों की एसोसिएशन
(B) कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
(C) संसाधित खाद्य निर्यातकों की एसोसिएशन
(D) कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण

5. भारत में आम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

6. हरियाणा सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) पंचकुला
(D) हिसार

7. हरियाणा में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(A) धान
(B) जौ
(C) गेहूँ
(D) बाजरा

8. अमरूद (Guava) का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) मेन्जीफेरा इंडिका
(B) मैलस प्यूमिला
(C) सिडीयम गुवाजावा
(D) केरिका पपाया

9. सेब (Apple) का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मेन्जीफेरा इंडिका
(B) मैलस प्यूमिला
(C) सिडीयम गुवाजावा
(D) केरिका पपाया

10. सेब के पेड़ों के लिए महत्वपूर्ण उर्वरक क्या है?

(A) फॉस्फोरस उर्वरक
(B) नाइट्रोजन उर्वरक
(C) पोटाश उर्वरक
(D) नत्रजन उर्वरक

11. सेब का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

12. विश्व में सेब का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) तुर्की

13. सेब में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

(A) विटामिन ए और डी
(B) विटामिन ए और बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

14. सेब (Apple) का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) मेन्जीफेरा इंडिका
(B) मैलस प्यूमिला
(C) सिडीयम गुवाजावा
(D) केरिका पपाया

15. किस पौधे में फूल नहीं होते हैं?

(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न