कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. अर्थशास्त्र में मांग किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) कुल मांग
(B) बाजार मांग
(C) वैयक्तिक मांग
(D) क्रयशक्ति द्वारा समर्थित मांग

2. मिश्रित अर्थव्यवस्था किसे कहते है?
Question Asked : SSC SO 2006

(A) बाजार तंत्र
(B) केन्द्रीय वितरण मशीनरी
(C) सरकारी नीतियों से निर्दशित बाजार तंत्र
(D) आर्थिक योजनाओं का मिश्रण

3. मिश्रित अर्थव्यवस्था किसके द्वारा कार्य करती है?
Question Asked : SSC SO 2006

(A) बाजार तंत्र
(B) केन्द्रीय वितरण मशीनरी
(C) सरकारी नीतियों से निर्दशित बाजार तंत्र
(D) सरकार हिस्सेदारी एवं योजना बाजार तंत्र से

4. ‘रखो और निकालो’ किसकी नीति है?
Question Asked : SSC 2000

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) पारंपरिक अर्थव्यवस्था

5. ‘अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है’ किसने कहा है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2008

(A) रोबिन्स
(B) जी. एस. मिल
(C) एडम स्मिथ
(D) कीन्स

6. वितरण का सिद्धांत किससे सं​बंधित है?
Question Asked : SSC Section Officer 2001

(A) परिसम्पतियों का वितरण
(B) आय का विवरण
(C) कारक अदायगियों का वितरण
(D) आय तथा धन के वितरण में समानता

7. स्वतंत्रता के समय भारत में किस प्रकार की खेती की जाती थी?

(A) निर्वाह खेती
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) स्थानान्तरी कृषि

8. विश्व में कहवा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) इण्डोनेशिया
(B) वियतनाम
(C) कोलम्बिया
(D) ब्राजील

9. गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) भारत
(B) ब्राजील
(B) थाइलैण्ड
(D) पाकिस्तान

10. गन्ना उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

11. विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा दूसरा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) ब्राजील
(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) चीन

12. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति किसमें की है?

(A) चावल के उत्पादन में
(B) दालों के उत्पादन में
(C) पटसन के उत्पादन में
(D) गेहूं के उत्पादन में

13. भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(A) आम
(B) केला
(C) पपीता
(D) अंगूर

14. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमि​लनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

15. सबसे ठंडा फल कौन सा है?

(A) खरबूज
(B) तरबूज
(C) बेल गिरी
(D) जामुन