कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. उपभोक्ता अधिशेष किसमें सर्वाधिक होता है?
Question Asked : SSC (10+2) 2012

(A) स्थायी वस्तुओंमें
(B) विलासिता में
(C) आरामदायक वस्तुओं में
(D) जरूरी वस्तुओं में

2. मांग वक्र कब आगे बढ़ेगा?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) पूरक वस्तु के मूल्य के गिरने पर
(B) स्थानापन्न वस्तुओं के मूल्यों में गिरावट आने पर
(C) उपभोक्ता की आय कम होने पर
(D) पूरक वस्तु के मूल्य में वृद्धि होने पर

3. ‘साधारण संतुलन सिद्धांत’ किसने दिया?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) जे. एम. कीन्स
(B) लेओन वॉरस
(C) डेविड रिकार्डों
(D) एडम स्मिथ

4. आपूर्ति वक्र के संचलन को किससे जाना जाता है?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) आपूर्ति का संकुचलन
(B) आपूर्ति का विस्तार
(C) आपूर्ति में बढ़ोतरी
(D) आपूर्ति का विस्तार व संकुचन

5. गिफिन वस्तु के लिए मांग वक्र की प्रकृति कैसी होती है?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) ऊपर की ओर बढ़ता हुआ
(B) नीचे की ओर गिरता हुआ
(C) मात्रा अक्ष के समानांतर
(D) मूल्य अक्ष के समानांतर

6. एक अपवादात्मक मांग वक्र किस ओर बढ़ता है?
Question Asked : SSC T.A. 2009

(A) दांयी ओर
(B) दांयी ओर नीचे
(C) क्षैतिज की ओर
(D) ऊर्ध्वाधर

7. इच्छाएं कब मांग बन जाती है?
Question Asked : SSC CGL 2010

(A) क्रय करने की योग्यता (क्षमता)
(B) खरीदने की आवश्यकता
(C) खरीदने की इच्छा
(D) उत्पाद की उपयोगिता

8. पूरक वस्तुओं की मांग को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) 2014

(A) संयुक्त मांग
(B) व्युत्पन्न मांग
(C) प्रत्यक्ष मांग
(D) प्रति मांग

9. मूल्य भेदभाव कब सहायक होगा?
Question Asked : SSC LDC 2005

(A) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच अलग-अलग हो
(B) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच समान हो
(C) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच अलग-अलग हो
(D) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच समान हो

10. व्यावसायिक चक्र की किस अवस्था में सूची स्टॉक अधिकतम होगा?
Question Asked : SSC CHSL 2017

(A) तेजी
(B) गिरावट (डिप्रेशन)
(C) मंदी
(D) सुधार

11. मूल्य विश्लेषण में ‘समय पक्ष’ को किसने शामिल किया?
Question Asked : SSC CHSL (10 + 2) LDC, DEO, & PA/SA, 2015

(A) जे. एम. कीन्स
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) जे. एस. मिल
(D) जे. आर. हिक्स

12. बाजार में संतुलन मूल्य किसके द्वारा निर्धारित होता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I. 2015

(A) सीमांत लागत और औसत लागत के बीच समानता पर
(B) कुल लागत और कुल राजस्व के बीच समानता पर
(C) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता पर
(D) सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता पर

13. प्रभावी मांग किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : SSC CHSL Data Entry Operator & LDC, 2008

(A) पूंजी निर्गत अनुपात
(B) निर्गत पूंजी अनुपात
(C) कुल व्यय
(D) आपूर्ति मूल्य

14. मांग निर्मित करने के लिए क्या आवश्यक है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level, 2008

(A) उत्पादन
(B) मूल्य
(C) आय
(D) आयात

15. किसी फर्म की संतुलन अवस्था निर्धारित कब होगी?
Question Asked : SSC (10 + 2) Level DEO & LDC, 2013

(A) सीमांत राजस्व – औसत लागत
(B) सीमांत राजस्व – औसत राजस्व
(C) सीमांत राजस्व – सीमांत लागत
(D) सीमांत लागत – औसत लागत