कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी (Slayey soil)
(B) पांशु मिट्टी (Silty soil)
(C) बलुई मिट्टी (Sandy soil)
(D) लोम मिट्टी (Loamy soil)

2. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब एवं हिमालय प्रदेश

3. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 20%
(B) 25%
(C) 10%
(D) 15%

4. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्तीसगढ़
(B) केरल
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) असम

5. भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

6. फसल चक्रण किसान द्वारा किसकी बढ़ोत्तरी हेतु अपनाना चाहिए?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भूमि उर्वरता हेतु
(B) सामुदायिक क्षेत्र हेतु
(C) भूमि का कार्बनिक संघटक हेतु
(D) भूमि में नाइट्रोजन संघटक के लिए

7. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1995-96
(B) 1998-99
(C) 2001-01
(D) 2004-05

8. राष्ट्रीय किसान आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 18 नवंबर, 2001
(B) 18 नवंबर, 2004
(C) 28 नवंबर, 2006
(D) 18 नवंबर, 2007

9. राजकीय कृषि आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई और किस वर्ष में उसने रिपोर्ट प्रस्तुत की?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वर्ष 1926, 1928
(B) वर्ष 1938, 1940
(C) वर्ष 1942, 1944
(D) वर्ष 1946, 1947

10. सबसे अधिक रबड़ किस देश में उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) थाईलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) भारत

11. देश की राष्ट्रीय आय क्या होती है?
Question Asked : SSC SO 2003

(A) सरकार के एक लेखा वर्ष का राजस्व।
(B) कुल उत्पादक आय
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का अधिशेष।
(D) आयात और निर्यात

12. भारत में कृषि जनगणना कितने वर्ष में होती है?
Question Asked : SSC CHSL 2006

(A) 3 वर्षों में
(B) 5 वर्षों में
(C) 7 वर्षों में
(D) 10 वर्षों में

13. राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा कब हुई?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) 18 जुलाई, 1991
(B) 28 जुलाई, 2003
(C) 27 जुलाई, 2002
(D) 28 जुलाई, 2000

14. सीमांत उपयोगिता शून्य होने पर कुल उपयोगिता कितनी होती है?
Question Asked : SSC CPO 2004

(A) न्यूनतम होती है
(B) बढ़ती है
(C) अधिकतम होती है
(D) घटती है

15. गौसेन (Gossen) का द्वितीय नियम क्या है?
Question Asked : SSC (10+2) 2012

(A) सम-सीमांत उपयाेगिता का नियम
(B) सम-उत्पाद नियम
(C) उदासीन वक्र (indiference curve) सिद्धांत
(D) ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम