कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. भारत 2020 में कुल पशुधन आबादी कितनी है?

(A) 19.90 करोड़ पशु
(B) 51.2 करोड़ पशु
(C) 65.5 करोड़ पशु
(D) 70.2 करोड़ पशु

2. मिलिट्री डेयरी फार्म की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1885
(B) वर्ष 1889
(C) वर्ष 1890
(D) वर्ष 1895

3. ऑपरेशन फ्लड श्वेत क्रांति किससे संबंधित है?

(A) पशु पालन
(B) दूध
(C) मछली पालन
(D) कृषि

4. ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1980

5. अनार का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) अंतः फलभित्ति
(B) रसदार टेस्टा
(C) कौटीलीडन्स
(D) पालिवत् बीजपत्र

6. शकरकंद का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) तना
(B) बीज
(C) भ्रूण
(D) जड़

7. लहसुन का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) तना
(B) बीज
(C) भ्रूण
(D) रसदार रोम

8. एप्पल का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) मांसल थैलेमस
(B) भ्रूणपोष
(C) मांसल पुष्पासन
(D) रसदार रोम

9. अनानास का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) एपीकार्प
(B) पेडुनकिल एवं बीज ब्रैक्ट एवं पेरियन्थ
(C) थैलेमस
(D) पेरियन्थ

10. केंचुआ का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पावो क्रिस्टेटस
(B) अनुरा
(C) एफिलास इंडिका
(D) लुम्ब्रिसिना

11. केंचुआ में कितने हृदय होते हैं?

(A) एक हृदय
(B) दो हृदय
(C) अनेक हृदय
(D) पांच हृदय

12. केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) एक भी नहीं

13. दूध की रानी किसे कहते हैं?

(A) जर्सी गाय
(B) एग्लों-नुबियन बकरी
(C) गर्नशी गाय
(D) सानेन बकरी

14. ​किस प्रकार भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) घने जंगल वाली भूमि
(D) जोती हुई भूमि

15. किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी