कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. कौन-सी भूमि खेती के उपयुक्त होने पर भी प्रति वर्ष नहीं जोती जाती?

(A) बंजर भूमि
(B) चरागाह भूमि
(C) परती भूमि
(D) कृषियोग्य बंजर भूमि

2. अलसी किससे प्राप्त होती है?

(A) अंडी
(B) अलसी
(C) मूंगफली
(D) तिल

3. दालें पादपों के किस कुल से प्राप्त होती हैं?

(A) लिलिएसी
(B) लेग्यूमीनेसी
(C) साईकेडेसी
(D) कवक

4. फसलों का आवर्तन क्यों अनिवार्य है?

(A) खनिजों की मात्रा बढ़ाने
(B) प्रोटीनों की मात्रा कम करने
(C) विभिन्न प्रकार की फसलें लेने
(D) मृदा की उर्वरता को बढ़ाने

5. विश्व में सबसे ज्यादा गधे कहाँ पाए जाते हैं?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) इथोपिया

6. पाकिस्तान में गधों की संख्या कितनी है?

(A) 10 लाख
(B) 25 लाख
(C) 50 लाख
(D) 1 करोड़

7. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?

(A) पुर्तगीज
(B) जर्मन
(C) स्पेनिश
(D) डच

8. भारत में नई कृषि रणनीति कब शुरू की गई थी?

(A) 1956
(B) 1966
(C) 1976
(D) 1986

9. खाद्य फसलों में क्या शामिल हैं?

(A) कपास, तंबाकू, गन्ना
(B) अलसी, एरेंड, हल्दी
(C) खाद्यान्न, दालें, खाद्य तेलहन
(D) जूट, कपास, मिर्च

10. औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) औषध निर्माण (विज्ञान)
(B) जीवाश्म – प्राणि विज्ञान
(C) औषध (प्रभाव) विज्ञान
(D) जीवाश्म – विज्ञान

11. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है?

(A) चेन्नई
(B) मैसूर
(C) हैदराबाद
(D) बंगलौर

12. भारत में कभी-कभी ‘हरित मंत्रालय’ कहा जाने वाला मंत्रालय कौन-सा है?

(A) कृषि एवं ग्राम विकास
(B) पर्यावरण एवं वन
(C) धरातल और परिवहन
(D) नगर विकास और भू-दृश्य निर्माण

13. तिलहन उत्पादन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया था?

(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1990

14. गेहूं की अच्छी फसल के लिए क्या आवश्यक है?
Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

(A) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
(B) उच्च ताप और भारी वर्षा
(C) उच्च ताप और मध्यम वर्षा
(D) निम्न ताप और निम्न वर्षा

15. पशु गणना कितने वर्षों में होती है?

(A) दो वर्षों में
(B) चार वर्षों में
(C) पांच वर्षों में
(D) छ: वर्षों में