बुलंद दरवाजा किस विजय के स्मारक स्वरूप में बनाया गया?

(A) मालवा
(B) बंगाल
(C) कश्मीर
(D) गुजरात

Answer : गुजरात

Explanation : अकबर ने अपने गुजरात विजय की स्मृति में राजधानी 'फतेहपुर सीकरी' में एक बुलंद दरवाजा बनवाया था। अकबर ने गुजरात जीतने का निश्चय किया और 1572 ई. में स्वयं वहां आक्रमण के लिए गया तथा गुजरात की विजय पूरी करके खान-ए-आजम को गुजरात का सूबेदार बनाकर अकबर वापस आ गया। अकबर आगरा वापस पहुँचा ही था कि गुजरात में विद्रोह हो गया (1573 ई.) अतः अकबर ने 1573 ई. में द्वितीय बार गुजरात पर आक्रमण करके अधिकार किया तथा इस विजय के उपलक्ष्य में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा का निर्माण करवाया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Buland Darwaza Kis Vijay Ke Smarak Swaroop Mein Banaya Gaya