बुद्ध (Buddh) का अर्थ क्या होता है?

(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली

jainism
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009

Answer : ज्ञान प्राप्त

'बुद्ध' शब्द का अर्थ होता है 'ज्ञान प्राप्त' भगवान बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। उनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थी जिनका इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया। अपने 29वें वर्ष में गृह-त्याग के पश्चात 35वें वर्ष में उन्हें वैशाख पूर्णिमा के दिन वह वृक्ष के नीचे निरंजना नदी के तट पर सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ और ज्ञान प्राप्ति के बाद गौतम बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी जैन एवं बौद्ध धर्म
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Buddh Ka Arth Kya Hota Hai