ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल

Question Asked : UPPSC 1992

Answer : दादाभाई नौरोजी

ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय दादाभाई नौरोजी था। जबकि विट्टल भाई पटेल भारत में सेंट्रल असेंबली के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे। नौरोजी 1892 में उदारवादी दल की ओर फिन्सबरी (Finsubury) से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे। दादाभाई नौरोजी को 'ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' (Grand Old Man of India) के नाम से जाना जाता है। दादाभाई नौरोजी का जन्म 4 सितम्बर 1825 और मृत्यु 30 जून 1917 को हुई थी। वह ब्रिटिशकालीन भारत के एक पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षाशास्त्री, कपास के व्यापारी तथा आरम्भिक राजनैतिक एवं सामाजिक नेता थे। वर्ष 1892 से 1895 तक वे युनिटेड किंगडम के हाउस आव कॉमन्स के सदस्य (एमपी) थे। "रास्त गफ्तार' नामक अपने समय के समाज सुधारकों के प्रमुख पत्र का संपादन तथा संचालन भी इन्होंने किया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : British Sansad Ka Sadasy Banane Wala Pehla Bhartiya Kaun Tha