Bollywood GK Quiz in Hindi | Latest Bollywood General Knowledge Test
February 8, 2019
Bollywood GK Quiz in Hindi : भारतीय और विदेशी सिनेमा, फिल्में व फिल्मी पुरस्कार आदि के दिलचस्प सवाल और जवाब देकर अपने फिल्मी सामान्य ज्ञान को परखें।
1. भारत में स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) मानाने वाली पहली फिल्म कौन सी थी?
- (A) कपाल कुण्डला, बांग्ला
- (B) तुकाराम, मराठी
- (C) प्रेम सागर, हिन्दी
- (D) बालन, मलयालम
2. पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब दिया गया?
- (A) 1968
- (B) 1972
- (C) 1969
- (D) 1982
3. भारतीय सिनेमा का जनक किसे कहा जाता है?
- (A) पृथ्वीराज कपूर
- (B) दादा साहेब फाल्के
- (C) शशि कपूर
- (D) अर्देशिर ईरानी
4. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
- (A) रूबी मेयर्स
- (B) देविका रानी रोरिक
- (C) कानन देवी
- (D) दुर्गा खोटे
5. भारत का प्रथम सिनेमाहॉल कौन सा था?
- (A) कैपिटल सिनेमाहॉल, मुंबई
- (B) एडवर्ड थियेटर, मुंबई
- (C) एल्फिंस्टन पिक्चर पैलेस, कलकत्ता
- (D) ओडियन सिनेमाहॉल, दिल्ली
6. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम गीतकार कौन थे?
- (A) मजरूह सुल्तानपुरी
- (B) कवि प्रदीप
- (C) नौशाद अली
- (D) मजरूह सुल्तानपुरी
7. सबसे ज्यादा ऑस्कर पुरस्कार पाने वाली फिल्म कौन-सी है?
- (A) टाइटेनिक
- (B) वेस्ट साइड स्टोरी
- (C) द इंग्लिश पेशेंट
- (D) गिगी
8. दक्षिण भारत में बनी पहली फिल्म कौन सी थी?
- (A) अन्ना
- (B) श्रीनिवासकल्यानम
- (C) कोर्ट डांसर
- (D) कीचकवधम्
9. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
- (A) हरिता कौर दयाल
- (B) तारा चेरियन
- (C) भानु अथैया
- (D) कल्पना चावला
10. स्वर्ण जयंती मनाने वाली प्रथम फिल्म कौन-सी थी?
- (A) कहानी
- (B) कृष्ण और कंस
- (C) तुकाराम
- (D) इंग्लिश विंग्लिश