बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) सोवियत संघ

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : सोवियत संघ

बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना सोवियत संघ देश के सहयोग से की गई। इसकी स्थापना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बिहार के धनबाद जिले में (वर्तमान झारखंड में) सोवियत संघ के सहयोग से की गई थी। इस कारखाने के बोकारो कोयला क्षेत्र में कोयला, क्योझर खानों से कच्चा लोहा, दामोदर परियोजनना से जलविद्युत की प्राप्ति होती है। यह संयंत्र भारत के प्रथम स्वदेशी इस्पात संयंत्र के रूप में जाना जाता है। वर्ष 1964 में यह एक लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमित किया गया। बाद में इसे भारत सरकार के स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के साथ मिला दिया गया। पहले इसे 'बोकारो स्टील लिनिटेड' (बीएसएल) के नाम से जाना जाता था। बोकारो में हॉट रोल्ड कॉयल, हॉट रोल्ड प्लेट, हॉट रोल्ड शीट, कोल्ड रोल्ड कॉयल, कोल्ड रोल्ड शीट, टिन मिल ब्लैक प्लेट (टीएमबीपी) और गेल्वेनाइज्ड प्लेन तथा कोरुगेटेड (जीपी/जीसी) शीट जैसे सपाट तैयार किए जाते हैं।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bokaro Ispat Sayantra Ki Sthapna Kis Desh Ke Sahyog Se Ki Gayi