ब्लू टूथ सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित तीसरी पीढ़ी का उपकरण है, जो संचार क्षेत्र के लिए एक क्रान्तिकारी तकनीक साबित हुआ है, कम्प्यूटर जगत में ब्लू टूथ एक मानक टेक्नोलॉजी है जिसका मकसद हमारे कम्प्यूटरों को तारों के जाल से निजात दिलाना है, इस तकनीकी की मदद से सेलफोन और लैपटॉप या ऐसे कोई भी दो अन्य उपकरण (जिनमें ब्लू टूथ तकनीकी का प्रयोग किया गया हो) बिना तार के एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं, इस तकनीकी की मदद से एक छोटी रेंज में रेडियो फ्रीक्वेंसी द्वारा आवाज सुनने तथा डाटा स्थानान्नतरण का कार्य किया जाता है, इसका रेंज 10 सेमी से 100 मी तक किया जा सकता है, तकनीकी के प्रयोगकर्ता बिना कोई तार लगाए ही कम्प्यूटिंग तथा दूरसंचार उपकरणों तक अपनी पहुँच बना लेता है, इसमें विभिन्न उपकरणों को आपस में तारों से जोड़ने के झंझट से हमें छुटकारा मिल सकता है 10वीं शताब्दी के महान डैनिश सम्राट् हैराल्ड ब्लू टूथ के नाम पर विकसित की गई है, वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके आ जाने से सूचनाओं का प्रेषण न केवल आसान हो गया है बल्कि सूचना राजमार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक से भी निजात मिल गई है।