बिना टिकट यात्रा के लिए जुर्माना शुल्क कितना है?

(A) 250 से 1000 रूपये तक जुर्माना या 6 महीने की कैद
(B) 1500 रूपये तक जुर्माना या 5 महीने की कैद
(C) 2000 रूपये तक जुर्माना
(D) 5 महीने की कैद

railway-station

Answer : 250 से 1000 रूपये तक जुर्माना या 6 महीने की कैद

बिना टिकट यात्रा के लिए जुर्माना शुल्क के अन्तर्गत न्यूनतम 250 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का जुर्माना या 6 महीने की कैद या दोनों हो सकते हैं और यात्री जहाँ पकड़ा गया हो ट्रेन के डिपार्चर पॉइंट से वहां तक का किराया देना होता है, यदि व्यक्ति आगे यात्रा करना चाहता है तो जुर्माने के साथ जहाँ तक यात्रा करनी है वहां तक का किराया लेकर टिकट बना दिया जाता है पर रिजर्वेशन वाले कोच में यात्रा करने का अवसर नहीं मिलता है।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bina Ticket Yatra Ke Liye Jurmana Shulk