बिम्सटेक में शामिल देश कौन कौन से है?
May 27, 2019
(A) बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड
(B) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका व पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
(D) बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व पाकिस्तान
Answer : बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड
बिम्सटेक में शामिल सात देश बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार व थाईलैंड है। बिम्सटेक संगठन की नींव बैंकॉक में 6 जून, 1997 को रखी गयी थी व 22 दिसंबर, 1997 को हुए एक विशेष मंत्री-स्तरीय सम्मेलन में इसकी शुरुआत हुई थी। स्थापना के समय बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड इसमें शामिल थे। तब बिम्सटेक बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका व थाईलैंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (बिस्ट-इसी) के नाम से जाना जाता था। म्यांमार ने बिस्ट-इसी में पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी थी। बाद में, म्यांमार को भी इस संगठन में शामिल कर लिया गया था। जिसके बाद, इसे बिम्स्ट-इसी यानी बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका व थाईलैंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन कर दिया गया। वर्ष 1998 में नेपाल को इस संगठन का पर्यवेक्षक बनाया गया और फिर, फरवरी 2004 में नेपाल व भूटान इस संगठन के नये सदस्य बनेसन् इन सात देशों के समूह का पहला सम्मेलन 31 जुलाई, 2004 के दिन बैंकॉक में आयोजित किया गयासन् इस सम्मेलन में इस समूह का नाम बदलकर बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन यानी बिम्सटेक रखा गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.