बिजली के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?

(A) प्लेटिनम
(B) टैंटलम
(C) टंगस्टन
(D) एन्टीमनी

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : टंगस्टन

Explanation : बिजली के बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है। बल्ब यह तापदीप्ति के द्वरा प्रकाश उत्पन्न करता है गर्म होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन तापदीप्ति कहलाता है इसमें एक पतला फिलामेंट (तार) होता है जिससे होकर जब धारा बहती है तब यह गर्म होकर प्रकाश देने लगता है फिलामेंट को कांच के बल्ब के अंदर इसलिए रखा जाता है ताकि अति पहुंच पाये और इस तरह क्रिया करके फिलामेंट को कमजोर न कर सके।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bijli Ke Bulb Ka Filament Bana Hota Hai