1. बिजली चमकने का क्या कारण है?
बड़ी-बड़ी बूंदों के टूटने के कारण कही पर धन आवेश तथा कही पर ऋण आवेश अधिक हो जाता है। इस प्रकार बादलों के आधार पर ऋण तथा ऊपरी भाग में धन के आवेश होते है। इस अंतर के कारण तनाव बढ़ जाता है तथा विसर्जन होने से प्रकाश रेंखाए चमक उठती है, जिन्हें बिजली चमकना कहते हैं।
2. नदी की अपेक्षा समुद्र के पानी में तैरना आसान क्यों होता है?
नदी के पानी का घनत्व समुद्र के पानी के घनत्व की अपेक्षा कम होता है, जिसके कारण नदी के पानी में तैरने पर कम उछाल का अनुभव होता है। जबकि समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होने के कारण अधिक उछाल का अनुभव होता है व व्यक्ति सुगमता से तैर सकता है।
3. एक पत्थर को हवा में उड़ाने की अपेक्षा पानी में उठाना अधिक आसान है, क्यों?
आर्किमिडीज के सिद्धांत के अनुसार जब कोई वस्तु आंशिक या पूर्ण रूप से पानी में डुबाया जाता है तो उसके द्वारा विस्थापित जल के भार के बराबर कमी आ जाती है। इसीलिए पानी में उठाने पर पत्थर हल्का प्रतीत होता है।
4. किसी बड़े ड्रम को खींचने की अपेक्षा लुढ़कानपा क्यों आसान है?
ड्रम को लुढ़काने से घर्षण शक्ति कम काम करती है और वह आसानी से लुढ़क जाती है। जबकि इसे खींचने में घर्षण शक्ति अधिक काम करती है। अत: इसे खींचना कठिन होता है।