Bihar Quiz in Hindi

1. भारत में लीची का सर्वाधिक उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है?

  • (a) पटना
  • (b) सारण
  • (c) मुजफ्फरपुर
  • (d) भागलपुर

2. बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था?

  • (a) 12 जनवरी, 2001 को
  • (b) 16 अगस्त, 2005 को
  • (c) 19 जून, 2002 को
  • (d) 30 मार्च, 2004 को

3. बिहार में कहॉं के मानसून से वर्षा होती है?

  • (a) अरब सागर
  • (b) हिन्द महासागर
  • (c) बंगाल की खाड़ी
  • (d) इनमें से कोई नहीं

4. बिहार राज्य में किस प्रकार के वनों को शामिल नहीं किया गया है?

  • (a) शुष्क पर्णपाती वन
  • (b) तराई वन
  • (c) सदाबहार वन
  • (d) अर्द्धपर्णपाती वन

5. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला बिहार पहला व्यक्ति कौन है?

  • (a) श्रीकृष्ण सिंह
  • (b) डॉ. रामधारी सिंह
  • (c) रणधीर वर्मा
  • (d) इनमें से कोई नहीं

6. बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया था?

  • (a) चम्पारण
  • (b) वैशाली
  • (c) पटना
  • (d) पाटलिपुत्र

7. बिहार में "हाजीपुर" शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है?

  • (a) सोन
  • (b) सरयू
  • (c) गण्डक
  • (d) यमुना

8. बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है?

  • (a) कमला नदी
  • (b) सरयू नदी
  • (c) गंगा नदी
  • (d) फल्गु नदी

9. इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ने बिहार पर एक सफल आक्रमण कब किया था?

  • (a) 1290 ई. में
  • (b) 1192 ई. में
  • (c) 1256 ई. में
  • (d) 1203 ई. में

10. बिहार के किस स्थान पर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्त हुआ था?

  • (a) चिरांद
  • (b) लिच्छावि
  • (c) राजग्रह
  • (d) बोधगया

11. बिहार में दरभंगा आकाशवाणी केन्द्र से किस भाषा में प्रसारण अधिक होता है?

  • (a) हिन्दी
  • (b) भोजपुरी
  • (c) मैथिली
  • (d) संस्कृत

12. बिहार के किस शहर में देश दूसरे महिला रोजगार कार्यालय की स्थापना की गई है?

  • (a) पटना
  • (b) भागलपुर
  • (c) कटिहार
  • (d) कैमूर

13. बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय की अधिक जानकारी मिलती है?

  • (a) मेगस्थनीज के विवरण से
  • (b) फाह्यान व ह्नेनसांग के विवरण से
  • (c) चन्द्रपाल के विवरण में
  • (d) इनमें से कोई नहीं

14. बिहार में पुरातात्विक संग्रहालय, नालन्दा की स्थापना कब की गई थी?

  • (a) 1916 ई. में
  • (b) 1919 ई. में
  • (c) 1917 ई. में
  • (d) 1918 ई. में

15. बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है?

  • (a) गंगा नदी
  • (b) यमुना नदी
  • (c) सोन नदी
  • (d) गण्डक नदी

16. बिहार में शिव का प्रसिद्ध स्थान "गुप्तेश्वर मन्दिर" स्थित है?

  • (a) कैमूर की पहाड़ियों में
  • (b) खड़गपुर की पहाड़ियों में
  • (c) गिरियक की पहाड़ियों में
  • (d) जेठियन की पहाड़ियों में

17. बिहार में अरेबिक एण्ड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट कहॉं स्थित है?

  • (a) वैशाली
  • (b) मुंगेर
  • (c) पटना
  • (d) भागलपुर

18. बिहार में कला भवन कहॉं स्थित है?

  • (a) गया
  • (b) सहरसा
  • (c) पूर्णिया
  • (d) मुंगेर

19. बिहार राज्य की राजधानी है?

  • (a) गया
  • (b) पटना
  • (c) दरभंगा
  • (d) भागलपुर

20. बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था?

  • (a) 1932 ई. में
  • (b) 1934 ई. में
  • (c) 1933 ई. में
  • (d) 1930 ई. में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted