भूल गये रागरंग भूल गये छकड़ी, तीन चीज याद रहीं नून, तेल, लकड़ी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) विपत्ति का आ जाना
(B) गृहस्थी के चक्कर में फंस जाना
(C) सब कुछ निराला है
(D) असम्भव बात

Answer : गृहस्थी के चक्कर में फंस जाना

Explanation : भूल गये रागरंग भूल गये छकड़ी, तीन चीज याद रहीं नून, तेल, लकड़ी का अर्थ bhul gaye ragrang bhul gaye chhakadi teen cheej yaad rahi noon tel lakdi है 'गृहस्थी के चक्कर में फंस जाना।' हिंदी लोकोक्ति भूल गये रागरंग भूल गये छकड़ी, तीन चीज याद रहीं नून, तेल, लकड़ी का वाक्य में प्रयोग होगा – राकेश घर-परिवार में ऐसा उलझा किस उसे देश समाज के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। उसका हाल भूल गये रागरंग भूल गये छकड़ी, तीन चीज याद रहा-नून, तेल, लकड़ी जैसा है।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'भूल गये रागरंग भूल गये छकड़ी, तीन चीज याद रहीं नून, तेल, लकड़ी' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhul Gaye Ragrang Bhul Gaye Chhakadi Teen Cheej Yaad Rahi Noon Tel Lakdi