भुगतान संतुलन में निहित होता है?

(A) दृश्य व्यापार
(B) अदृश्य व्यापार
(C) ऋण
(D) उपरोक्त सभी

Question Asked : [UPPCS (Pre) 2009]

Answer : उपरोक्त सभी

भुगतान संतुलन (BoP-Balance of Payment) में दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार तथा ऋण तीनों सम्मिलित होते हैं। दृश्य व्यापार के अंतर्गत वस्तुओं का आयात-निर्यात तथा अदृश्य व्यापार के अंतर्गत सेवाओं का आयात-निर्यात स​म्मिलित होता है। इन दोनों (दृश्य एवं अदृश्य) का लेन-देन भुगतान संतुलन के चालू खाते को प्रदर्शित करता है। जबकि भुगतान संतुलन का पूंजी खाता वैश्विक निवेश एवं ऋण के लेन-देन को प्रदर्शित करता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhugtan Santulan Me Nihit Hota Hai