भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?

(A) पाचन
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) संरक्षण

Question Asked : [SSC CGL Tier-I 1परीक्षा, 9-10-2014 प्रथम पाली]

Answer : उत्सर्जन

अपरापोषिका थैली की तरह एक अतिरिक्त भ्रूण झिल्ली होती है जो भ्रूण से कचरे को हटाता है। जैसे-जैसे भ्रूण बढ़ता है वैसे-वैसे अपरापोषिका भी बढ़ती है और अंतत: जरायू को ला देती है। इससे अंडखोल के बाहर की वायु का विनिमय अपरापोषिका द्वारा ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के साथ होता है। इसके अलावा अपरापोषिका यूरिक एसिड को निपटाने के काम में भी आता हे। अत: भ्रूण की अपरापोषिका उत्सर्जन में सहायक होता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhrun Ki Apraposhika Kisme Sahayak Hoti Hai