भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?

(A) यू के
(B) यू एस ए
(C) रूस
(D) जर्मनी

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2010]

Answer : रूस

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) की मदद से स्थापित किया गया है। यह संयंत्र दुर्ग जिले (छत्तीसगढ़) में कोलकाता—मुंबई रेलमार्ग पर स्थित है। यह कच्चा माल (लौह—अयस्क) डल्ली—राजहरा खदानों से, कोयला—कोरबा, बोकारो, करगली एवं झरिया क्षेत्रों से, चूना पत्थर नंदिनी खदानों से, मैंगनीज बालाघाट तथा भंडारा क्षेत्रों से, डोलोमाइट—भटपुरा, रामटोला, हरदी, कसोंदी, परसोदा, खैरा तथा पटपारा से, जल तंदुला नहर एवं जलाशय से तथा विद्युत कोरबा तापीय शक्ति गृह से प्राप्त करता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhilai Ispat Sayantra Kiski Madad Se Sthapit Kiya Gaya Hai