भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1899
(B) वर्ष 1902
(C) वर्ष 1904
(D) वर्ष 1905

think
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

Answer : वर्ष 1904

भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम वर्ष 1904 में पारित हुआ। वर्ष 1902 में सर टामस रैले की अध्यक्षता में विश्चवविद्यालय आयोग गठित किया गया और वर्ष 1904 में लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon) द्यारा भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया। जिसके द्वारा यह निश्चित हुआ कि विश्वविद्यालयों को केवल परीक्षा लेने का ही काम नहीं करना चाहिए, उन्हें योग्य अध्यापक नियुक्त करके अनुसंधान तथा अध्यापन का भी काम करना चाहिए। स्कूलों तथा कालेजों में छात्रावास की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। प्रारंभिक कक्षाओं में देशीभाषा एवं उच्च कक्षाओं में अंग्रेजों के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की गर्इ। अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिये ट्रेनिंग कालेज खोले गये।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Vishwavidyalaya Adhiniyam Kab Parit Hua