भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?

(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1951
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1953

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : वर्ष 1951

Explanation : भारतीय संविधान में पहला संशोधन वर्ष 1951 में किया गया था। यह संशोधन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 10 मई, 1951 को किया गया था जिसे बाद में 18 जून, 1951 को संसद द्वारा पारित किया गया था। यह संशोधन भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग पर रोक लगाता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Mein Pehla Sanshodhan Kab Kiya Gaya