भारतीय संविधान कहां कहां से लिया गया है?

Indian constitution taken from where

(A) 5 देशों से
(B) 7 देशों से
(C) 9 देशों से
(D) 11 देशों से

constitution-of-india

Answer : 9 देशों ब्रिटेन, अमेरीका, ‪जर्मनी, ‪फ्रांस, ‪कनाडा, आयरलैंड, ‪ऑस्ट्रेलिया, ‪दक्षिण अफ्रीका और ‪रूस से

भारतीय संविधान 9 देशों से ब्रिटेन, अमेरीका, ‪जर्मनी, ‪फ्रांस, ‪कनाडा, आयरलैंड, ‪ऑस्ट्रेलिया, ‪दक्षिण अफ्रीका और ‪रूस से लिया गया है। भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्त्रोत है, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव 'भारतीय शासन अधिनियम, 1935' का है। भारतीय संविधान के 395 अनुच्छेदों में से लगभग 250 अनुच्छेद ऐसे हैं जो 1935 ई. के अधिनियम से या तो शब्दश: ले लिये गये हैं या फिर उनमें बहुत थोड़ा परिवर्तन के साथ​ लिया गया है।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी संविधान संविधान सभा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Kahan Kahan Se Liya Gaya Hai