भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती है?

(A) 12 भाषाएं
(B) 14 भाषाएं
(C) 15 भाषाएं
(D) 13 भाषाएं

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 15 भाषाएं

Explanation : भारतीय नोट पर 15 भाषाएं लिखी होती है। भारतीय करेंसी नोट पर 15 भाषाएं मुद्रित होती हैं जिनमें असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलगू, उर्दू शामिल हैं। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bhartiya Not Par Kitni Bhashaye Likhi Hoti Hai