भारत में वर्तमान नौसेना अध्यक्ष कौन है 2022

(A) वाइस एडमिरल आर राजकुमार
(B) वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
(C) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
(D) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Indian-Navy-crest

Answer : वाइस एडमिरल आर हरि कुमार

Explanation : भारत में वर्तमान नौसेना अध्यक्ष वाइस एडमिरल आर हरि कुमार है। उन्होंने 30 नवंबर 2021 को नौसेना प्रमुख (Chief of Naval Staff) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह की जगह ली। इससे पहले वे पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) का जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी। उन्हें जनवरी 1983 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। उन्होंने अपने 38 साल के लंबे करियर में भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है।

हरि कुमार ने अलग-अलग कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल अपॉइंटमेंट्स में अपनी सर्विस दी है। वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार के ‘सी कमांड’ (Sea Command) में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर शामिल हैं। उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट (INS Viraat) की कमान भी संभाली है। कुमार ने फरवरी 2021 में मुंबई स्थित डब्ल्यूएनसी, जिसे नौसेना की दाहिनी-भुजा कहा जाता है, की बागडोर संभाली थी।
Tags : अध्यक्ष नौसेना वर्तमान अध्यक्ष सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Nausena Adhyaksh Kaun Hai