भारतीय मुद्रा के नोटों की छपाई में क्या सामग्री उपयोग की जाती है?

(A) पौधों की लुगदी (Tree pulp)
(B) कपास एवं कपास के लते (Cotton and cotton rags)
(C) पुनर्चक्रित कागज (Recycled paper)
(D) पुनर्चक्रित कागज एवं सूत का मिश्रण (A mix of recycled paper and yarm)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : कपास एवं कपास के लते (Cotton and cotton rags)

Explanation : भारतीय मुद्रा के नोटों की छपाई में कपास एवं कपास के लते सामग्री उपयोग की जाती है। सिक्योरिटी पेपर मिल की स्थापना 1968 में होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुई थी। यही मिल बैंक नोट्स (Bank notes) के लिये कागज तैयार करती है। नोटों की छपाई के लिए कपास एवं कपास के लतें उपयोग में लायी जाती है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bhartiya Mudra Ke Noton Ki Chhapai Mein Kya Samagri Upayog Ki Jati Hai