भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में करियर कैसे बनाये?

Answer : इंजीनियरिंग के 4 विषयों में से किसी एक में ग्रेजुएशन

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा भारत में इंजीनियरों के लिए किसी 'ड्रीम-जॉब' से कम नहीं है। इसमें चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रति वर्ष कराई जाने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के जरिये होता है। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए योग्य उम्मीदवार चुने जाते हैं। इसकी तैयारी के पहले चरण के लिए प्रारंभिक परीक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी गति और सटीकता बढ़ाने के लिए पिछले वर्षों में पूछे गए सवालों को ज्यादा से ज्यादा हल करें। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट सीरीज भी काफी कारगर रहती है। इनमें शामिल होने की कोशिश करें। प्रारंभिक परीक्षा के बाद थोड़ा ब्रेक लेकर मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। इसके लिए उत्तर लेखन शैली और प्रस्तुतिकरण पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

आपको बता दे कि भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा दोनों ही परीक्षाओं का संचालन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा ही किया जाता है। लेकिन चयन हुए उम्मीदवारों की भूमिका अलग-अलग होती है। जहां भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सड़क, दूरसंचार, रेलवे आदि विभागों में नियुक्त किए जाते हैं। वही, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को IRS, IPS, IAS तथा IFS जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्रों (Administrative Service) में काम करने की जिम्मेदारी मिलती है।
Related Questions
Web Title : Bhartiya Engineering Seva Mein Career Kaise Banaye