भारतीय दंड संहिता की धारा 415-420 का संबंध किससे है?

(A) शरारत
(B) आपराधिक विश्वासभंग
(C) धोखाधड़ी
(D) जबरन वसूली

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : धोखाधड़ी

भारतीय दंड संहिता की धारा 415-420 का संबंध धोखाधड़ी से है। भारतीय दंड संहिता भारत के अंदर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा​ किए गए कुछ अपराधों की परिभाषा व दंड का प्रावधान करती है। इस धारा के अंतर्गत सात वर्ष कारावास + जुर्माना है। यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है, न्यायालय की अनुमति से पीड़ित व्यक्ति द्वारा समझौता किया जा सकता है। इसमें अभियुक्त को जेल से छुड़ाने के लिए न्यायालय के सामने जो धनराशि जमा की जाती है या देने की प्रतिज्ञा ली जाती है, उस राशि को बॉन्ड के रूप में भरा जाता है, इसे ही जमानत कहा जाता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Dand Sanhita Ki Dhara 415 420 Ka Sambandh Kisase Hai