भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब में हम यहां भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान के 50 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहे है। जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसलिए प्रतिभागियों की सुविधा के लिए प्रश्नों के साथ-साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्नों का चयन IAS/PCS/SSC/Banking जैसी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
2. मुद्रा गुणक की माप क्या है?
(A) M3-M1
(B) M4-M2
(C) M4-M3
(D) M3-M0✔
3. ‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) डेविड रिकार्डों
(B) बी.एस.मिन्हास✔
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) प्रमोद बत्रा
4. ‘मंगला’ क्या है?
(A) चालक रहित विमान
(B) कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र
(C) राजस्थान में एक तेल कुआँ✔
(D) चालक रहित कार
5. भारत में सहकारी आन्दोलन का प्रादुर्भाव कब हुआ?
(A) वर्ष 1934
(B) वर्ष 1914
(C) वर्ष 1904✔
(D) वर्ष 1947
6. विश्व में आम तथा केले के उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
(A) अमरीका
(B) भारत✔
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया
7. भारत में झूम खेती के अन्तर्गत भूमि का सबसे बड़ा प्रतिशत किस राज्य में है?
(A) नागालैण्ड✔
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) मध्य प्रदेश
8. हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी डी बियर्स (Dee Beers) किस देश की है?
(A) अमरीका
(B) ब्रिटेन
(C) दक्षिण अफ्रीका✔
(D) फ्रांस
9. किस देश में प्लास्टिक के नोट सर्वप्रथम प्रचलन में लाए गए थे?
(A) अमरीका
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) आस्ट्रेलिया✔
10. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1979
(B) वर्ष 1969✔
(C) वर्ष 1989
(D) वर्ष 1959
11. डो जोन्स (Dow Jones) क्या है?
(A) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक✔
(B) विश्व स्वर्ण परिषद् का स्वर्ण मूल्य सूचकांक
(C) बंबई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक
(D) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक
12. भारत सरकार द्वारा शुरु की गई उज्जवला योजना का सम्बन्ध किससे है?
(A) एलईडी बल्बों का वितरण
(B) निर्धन परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन✔
(C) अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं को छात्रवृत्ति
(D) निर्धन परिवारों को कन्या के जन्म पर दी जाने वाली सरकारी सहायता
13. भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Carpet Technology) कहाँ स्थित है?
(A) नागपुर
(B) पटना
(C) भदोही✔
(D) जोधपुर
14. GNP और GDP में क्या अन्तर है?
(A) सकल विदेशी विनियोग का
(B) शुद्ध विदेशी विनियोग का
(C) शुद्ध निर्यात का
(D) विदेशों से शुद्ध साधन आय का✔
15. बासेल-3 मानकों का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(A) बीमा
(B) बैंकिंग✔
(C) दूरसंचार
(D) नागरिक उड्डयन
16. कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है?
(A) निर्गमित (Issued) पूँजी पर
(B) अधिकृत (Authorised) पूँजी पर
(C) अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर✔
(D) कुल प्रयुक्त पूँजी पर
17. भारत के किस महानगर को वाई-फाई सिटी होने का श्रेय प्राप्त हुआ है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता✔
(D) चेन्नई
18. भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है?
(A) खाद्यान्न उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) गन्ना एवं चीनी उत्पादन
(D) उपर्युक्त सभी में✔
19. सकल FDI प्राप्ति में कौनसा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) प.बंगाल
(D) महाराष्ट्र✔
20. ‘पानी पंचायत’ योजना किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) ओडिशा✔
(B) राजस्थान
(C) कश्मीर
(D) झारखण्ड
21. भारत में बिजली उत्पादन में न्यूक्लीयर ऊर्जा का प्रतिशत कितना है?
(A) 1.6%
(B) 4.2%
(C) 3.7%✔
(D) 5.9%
22. राजस्थान में तेल के विशाल भण्डार कहां पाए गए हैं?
(A) बाड़मेर✔
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
23. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम (NREGS) कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) 2 फरवरी, 2006✔
(B) 2 फरवरी, 2005
(C) 2 फरवरी, 2004
(D) 2 फरवरी, 2003
24. मानव विका रिपोर्ट (Human Development Report) किसका वार्षिक प्रकाशन है?
(A) विश्व बैंक
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) अंकटाड (UNCTAD)
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम✔
25. गोपीनाथ बोरोदोलोई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(A) गोवा
(B) चेन्नई
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) गुवाहाटी✔
26. नैस्कॉम (NASSCOM) किस क्षेत्र की कम्पनियों का एक संगठन है?
(A) मीडिया
(B) मोबाइल फोन सेवा
(C) सूचना प्रौद्योगिकी✔
(D) आॅटोमोबाइल्स
27. क्रिसिल (CRISIL) क्या है?
(A) बैंक
(B) साधारण बीमा कम्पनी
(C) डिपॉजिटरी
(D) क्रेडिट रेटिंग एजेंसी✔
28. 11 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(A) श्रम अधिकार दिवस
(B) सहकारिता दिवस
(C) जनसंख्या दिवस✔
(D) जीवन बीमा दिवस
29. भारत में पहला पेमेंट बैंक किसके द्वारा स्थापित किया गया है?
(A) एयरटेल एम. कॉमर्स✔
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) टेक महिन्द्रा
(D) भारतीय डाक विभाग
30. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 जनवरी✔
(B) 15 फरवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 15 अगस्त
31. भारत में कौनसा श्रम संघ सबसे प्राचीन है?
(A) इंटक (INTUC)
(B) एटक (AITUC)✔
(C) सीटू (CITU)
(D) भारतीय मजदूर संघ
32. देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(A) कोझीकोड
(B) नागपुर
(C) कोयम्बटूर
(D) इंदौर✔
33. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1975 में
(B) 1985 में✔
(C) 1990 में
(D) 1992 में
34. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुम्बई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) लखनऊ✔
35. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) वर्ष 1897
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1956✔
(D) वर्ष 1965
36. भारत में पेमेन्ट अधिनियम सर्वप्रथम कब पारित किया गया था?
(A) वर्ष 1970✔
(B) वर्ष 1980
(C) वर्ष 1990
(D) वर्ष 2001
37. भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1952✔
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1972
38. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक✔
(D) तीनों का योगदान समान है
49. निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
(A) राज्य सरकार
(B) स्थानीय स्वशासन
(C) केन्द्र सरकार✔
(D) केन्द्र व राज्य सरकार
40. संयुक्त राज्य अमरीका में भारत विकास निधि किसने शुरु की थी?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम
(B) भारतीय यूनिट ट्रस्ट✔
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
41. ऋण क्या है?
(A) स्टॉक-प्रवाह संकल्पना
(B) प्रवाह संकल्पना
(C) स्टॉक संकल्पना✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) शिरपुर (महाराष्ट्र) ✔
(D) हैदराबाद
43. 98. ‘इको मार्क’ किसी उत्पाद पर किसका प्रमाणन चिह्र होता है?
(A) किफायती कीमत वाला है
(B) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है✔
(C) नष्ट होने वाला नहीं है
(D) अच्छी किस्म का है
44. राजकोषीय घाटे का अर्थ क्या है?
(A) सरकारी व्यय-रिजर्व बैंक के अतिरिक्त अन्य स्त्रोतों से उधारियाँ
(B) सरकारी राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियाँ
(C) सरकारी पूँजीगत व्यय-राजस्व खाते राजस्व प्राप्तियाँ
(D) सरकारी व्यय-कर एवं गैर-कर राजस्व प्राप्तियाँ✔
45. ‘डंकल ड्राफ्ट’ किससे संबंधित था?
(A) उरुग्वे चक्र समझौते से✔
(B) नाभिकीय शक्ति से युक्त देशों पर आर्थिक प्रतिबन्धों से
(C) विश्व सांस्कृतिक धरोह के भवनों को सुरक्षित रखने से
(D) मादक औषधि के व्यापार को रोकने से
46. राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(A) खानों के नवीनीकरण हेतु
(B) उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु
(C) लघु इकाइयों की स्थापना हेतु
(D) उद्योगों के आधुनिकीकरण के परिणामस्वरूप विस्थापित श्रमिकों के पुनर्स्थापन हेतु✔
47. भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था?
(A) सर चार्ल्स वुड
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) जेम्स विल्सन✔
(D) विलियम जोन्स
48. भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) घरेलू क्षेत्र✔
(B) सरकारी क्षेत्र
(C) सार्वजनिक क्षेत्र
(D) निजी निगम क्षेत्र
49. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ होता है?
(A) असीमित घाट की वित्त व्यवस्था
(B) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना
(C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
(D) हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना✔
50. भारत में सबसे अधिक ईंधन भंडार किसका है?
(A) तेल
(B) गैस
(C) कोयला✔
(D) जल