भारत मे योजना अवकाश की अवधि क्या थी?

(A) 1965-68
(B) 1966-69
(C) 1968-71
(D) 1969-72

Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षरा, 2011]

Answer : 1966-69

भारत मे योजना अवकाश की अवधि 1966-69 थी। वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पैदा हुई स्थिति, दो साल लगातार भीषण सूखा पड़ने, मुद्रा का अवमूल्यन होने कीमतों में हुई वृद्धि तथा योजना उद्देश्यों के लिए संसाधनों में कमी और तृतीय पंचवर्षीय योजना की असफलता के कारण 'चौथी योजना' के अंतिम रूप देने में देरी हुई। इसलिए इसके स्थान पर चौथी योजना के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1966 से 1969 तक तीन वार्षिक योजनाएं बनायी गई। इस अवधि को 'योजना अवकाश' (Plan Holiday) कहा गया है। वर्तमान में योजना आयोग का स्थान नीति आयोग ने ले लिया है और पंचर्षीय योजनाओं के स्थानी पर एक तीन साल की कार्ययोजना ने स्थान ले लिया है, जो कि 7 वर्षीय स्ट्रेटजी पेपर और 15 वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा होगा।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Yojna Avkash Ki Avadhi Kya Thi