भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

Question Asked : [RRB Bangalore ASM Exam 2004]

Answer : उत्तर प्रदेश

उष्ण कटिबंधीय वन का क्षेत्र सहयाद्रि (पश्चिमी घाट) शिलांग पठार, प्रायद्वीप के पठारों, शिवालिक श्रेणी के सहारे भाबर एवं तराई क्षेत्र है। भाबर एवं तराई क्षेत्र उत्तर प्रदेश में पाया जाता है।

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), रेलवे द्वारा टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग [UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि] द्वारा आयोजित तथा राज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस.आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि मं भर्ती के लिए आयेाजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Ushna Katibandhey Varsha Van Kaha Paye Jate Hain